Hajipur : बिहार में लगातार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी दौरान हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप अपराधियों नेबाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। वहीं गोली बाइक सवार युवक की पेट में लगी। इसके बाद आनन-फानन में घायल युवक की उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के इतवारपुर निवासी ज्ञानेश्वर राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि, अभिषेक अपने एक साथी के साथ लालगंज बाजार जा रहा था, इसी दौरान पोस्ट ऑफिस चौक पर बाइक सवार 4 की संख्या में अपराधी अभिषेक के आगे ओवरटेक कर गाड़ी लगाया, फिर उसे रोका और गोली चला दी। अभिषेक बाइक चला रहा था और उसे पेट में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और अभिषेक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक को बेहतर उपचार के लिए हायर सेकेंडरी रेफर कर दिया है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट