Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर में मीनापुर में बारिश का पानी जमा होने से परेशान लोगों के द्वारा सड़क पर उतर कर आगजनी कर लोगों ने जमकर हंगामा किया है। बता दें कि, हाजीपुर के चौहाटा चौक पर गुस्सा लोग बृहस्पतिवार की सुबह से ही सड़क पर उतर गए और टायर जलाकर यातायात को ठप कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश का पानी मीनापुर में जमा है। जिससे लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों के द्वारा स्थानीय नगर परिषद में जल जमाव को निकालने के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन, इस बात की नगर परिषद के सभापति एवं पदाधिकारी सुध लेने को कोई तैयार तक नहीं है। इसके बाद गुस्सा आए लोगों ने एकत्रित होकर सड़क को जाम कर दिया है।
बता दें कि, लोगों ने आशंका जाते हैं कि, पानी जमा होने से उसे दुर्गंध आ रहा है जिससे लोगों को कोई गंभीर बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कहा गया कि, नगर परिषद के द्वारा ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कोई व्यवस्था की जा रही है। जिससे लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बूझकर सड़क को खुलवा दिया गया है।
आपको बता दें कि, लोगों के द्वारा लगभग 3 घंटे तक जाम रखा गया। जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी। वहीं, नखास चौक से हाजीपुर के जढुआ तक लंबा गाड़ी की लाइन लगी हुई थी। इस लाइन में भारी संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां फंसी हुई थी।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :