Daesh NewsDarshAd

पटना के बेउर से मिला अर्धनग्न डेडबॉडी ,जांच में जुटी पुलिस..

News Image

Danapur :-पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बेउर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत असामान्य परिस्थितियों में हुई है। मृतक का एक हाथ टूटा हुआ पाया गया है और शरीर पर जलने के भी निशान हैं, शरीर पर कपड़ा नहीं के बराबर है.

 इस संबंध में मौके पर पहुंचे फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि हाई टेंशन पोल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौत का कारण हत्या या आसमानी बिजली गिरना भी हो सकता है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

 डीएसपी ने आगे कहा  कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image