Khagaria - बड़ी खबर खगरिया जिले से है, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और यह आग पूरे बस्ती में फैल गई, जिसमें कम से कम 17 घर जलकर राख हो गए. इस वजह से काफी नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पसराहा थाना इलाके के बरमसिया गांव भीषण आगलगी की घटना हुई है. शुरू में एक घर में आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते आधी गांव जलकर हुआ राख हो गई. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं परबत्ता के अंचलाधिकारी भी मौक़े पर पहुंचे और सभी परिवारों को 12000 की सहायता राशि दी.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट