हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से० के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्षों,जिला प्रभारियों,प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थित थे।अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है और ये कार्यकर्ता सदस्यता अभियान से ही मिलते है।सदस्यता महाअभियान के तहत दिसम्बर तक का 10 लाख सदस्य बनाना था जो कि पार्टी अपने लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है।बीच में उपचुनाव आने और लगन होने के कारण थोड़ा प्रभावित हुआ है इस कारण सदस्यता महाअभियान का तिथि बढ़ा कर 31 जनवरी किया जा रहा है और हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि 31 जनवरी तक लक्ष्य के बहुत आगे पहुंच जाएगा। बैठक के मुख्य अतिथि और पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इसी तरह से सबका सामूहिक प्रयास रहा तो पार्टी की विचारधारा और धारदार होगा।आने वाला साल 2025 में रोड मैप तैयार कर के कार्य करना होगा। जिससे आने वाले समय में पार्टी बिहार में एक विकल्प के रूप हो।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने लोजपा(पारस) महिला प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा को उनके सैकड़ो समर्थकों के साथ सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे,बीरेंद्र सिंह,श्याम सुन्दर शरण,निलेश जी,रंजन सिंह,कमालुद्दीन जी,रणजीत चंद्रवंशी, प्रफुल्ला चंद्र राधेश्याम जी, कमल परवेज, गीता पासवान, रोमित सिंह, नंदलाल मांझी,राजन सिद्दकी, अविनाश कुमार,विजय यादव, रत्नेश पटेल,शंकर मांझी,शंकर राम,शकील हाशमी,रविंद्र शास्त्री,अनिल रजक,श्रवण कुमार,दत्तात्रे शर्मा,शकील हाशमी,राकेश यादव,महेंद्र सदा,सुनील शाह,नारायण मांझी,संकेत मिश्रा,राकेश सिंह,अभिषेक पांडे,रणविजय पासवान,सूर्य सिंह आदि लोग उपस्थित थे।