मांझी ने की बड़ी मांग
विधानसभा चुनाव में 20 सीट चाहिए.
बिहार के जहानाबाद जिले के बसंतपुर गांव में हम पार्टी के स्थानीय स्तर पर सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं एनडीए में हूं और हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हर क्षेत्र में कर रहा है। हालांकि तेजस्वी पर भी उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अपने पिता की देखभाल करें ताकि उनको आभास हो कि कैसे पार्टी चलती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को जब भूख लगेगी तो एनडीए से ही भूख मिटाने की बात कही जाएगी। हमें एनडीए में रहकर मान सम्मान और हर स्तर पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव और शिक्षाविद सुनील कुमार हम पार्टी में शामिल होकर उनके नीति और सिद्धांतों के प्रति चने की बात भी कहीं। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम हनुमान जी ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा जहानाबाद के गांधी मैदान में आगामी 19 जनवरी को जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगम विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी दाम कम से लड़ेगी और महागठबंधन को कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है।