Danapur :- आर्थिक तंगी की वजह से आर्ट विषय में नामांकन लेने वाली पटना की खुशबू का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार होगा, और उसके सपने को साकार करने में अहम भूमिका केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मानी जाएगी, क्योंकि उनके निर्देश के बाद खुशबू का नामांकन अब जीव विज्ञान (Biology ) में होने जा रहा है.
बताते चलें कि पटना जिले के दानापुर की रहने वाली खुशबू कुमारी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, हेतनपुर से दसवीं की परीक्षा पास की थी, पर आर्थिक तंगी के कारण विज्ञान विषय के बजाय कला संकाय में नामांकन लिया था पर उसका सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बाधा बन गई।
इस मामले के संज्ञान में आने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद छात्रा से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पटना जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि खुशबू का नामांकन जीव विज्ञान विषय में कराया जाए। जिलाधिकारी ने भी भरोसा दिलाया कि सरकार की योजनाओं के तहत पढ़ाई की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। अब शिक्षा मंत्री की पहल और जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद खुशबू और उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं.
खुशबू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका सपना पूरा होगा। खुशबू ने कहा कि पापा का सपना था बेटी पढ़कर डॉक्टर बने लेकिन पैसे की कमी के कारण पिता ने आर्ट में एडमिशन करवा दिया जिसे मेरा सपना सच होने से पहले टूट गया लेकिन धर्मेंद्र प्रधान जी का कॉल आयाऔर हमसे बात हुई इसके बाद मेरा डॉक्टर बनने का सपना अब लगता है कि सरकार हो जाएगा
वहीं छात्र खुशबू के पिता ने कहा कि पैसे की तंगी के कारण आर्ट्स में एडमिशन करा दिया लेकिन अब बड़े खुशी लग रही है कि जिलाधिकारी पटना और धर्मेंद्र प्रधान जी से और दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति से बात हुई पैसे के लिए बोला गया है कि कोई दिक्कत नहीं होगी.दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट