पटना: आज नव वर्ष के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन भी है। जन्मदिन के अवसर पर अब तक उनके बेटे या बेटी में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई नहीं दी है। एक जनवरी के दोपहर में राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी मां और पूरे परिवार के साथ एक पुरानी फोटो को शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में मां राबड़ी देवी को परिवार की आत्मा बताया है साथ ही उन्होंने अपनी मां के साथ केक काटते हुए एक फोटो और दूसरी पुरानी फोटो में जिसमें तेज प्रताप यादव सभी भाई बहन के बचपन का फोटो है और साथ में लालू-राबड़ी भी मौजूद हैं, शेयर किया है।
यह भी पढ़ें - नव वर्ष के अवसर पर पुत्र के साथ CM पहुंचे पैतृक गांव, माता-पिता और पत्नी को दी श्रद्धांजलि साथ ही...
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हँसी, हर प्रार्थना, हर पल जो घर जैसा लगता है, आप ही की देन हैं। यह जीवन जो हम जी रहे हैं - गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण - आपके कारण ही संभव है। आपने तब भी इसे संभाला जब हमें यह भी नहीं पता था कि संभालना क्या होता है। आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना बोझिल था। कहते हैं कि जब ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, तब वह माँ को भेजता है। और हम सभी असीम रूप से धन्य हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।