Patna : पटना शहर में हरियाली एवं जल संचय हेतु पार्क एवं तालाब का निर्माण किया जाएगा। शहर के 40 पार्कों को इसके लिये चयनित किया गया है जो मॉडल पार्क के रूप में न सिर्फ आमजनों को आकर्षित करेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत कुल 40 पार्कों एवं पार्क परिसर में स्थित तालाबों का निर्माण किया जाएगा।
आवास बोर्ड एवं पीआरडीए के पार्कों को किया गया है चिन्हित
गौरतलब है कि चीर्णोद्धार के लिए वार्ड का सर्वे कर कुल 40 जगहों को चिन्हित किया गया है। कंकड़बाग में आवास बोर्ड की भूमि एवं श्री कृष्णा पुरी एवं राजेन्द्र नगर में पीआरडीए की भूमि, पाटलिपुत्र कॉलोनी पार्क एवं सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया है। जहां न सिर्फ पर्यावरण के संरक्षण के लिए विभिन्न पौधे लगाए जाएंगे बल्कि जल संचय के लिए तालाब का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही आम जनों की सुविधा हेतु बेंच, बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम, फाउंटेन इत्यादि की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही विभिन्न रंगीन रोशनियों से इसे सुसज्जित किया जाएगा। जिससे शाम के समय भी इसका उपयोग किया जाए।