पटना: दिवाली की पूर्व संध्या राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि छोटी दिवाली के की शाम कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित मैला टंकी कैंपस में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना मृतक हर्ष उर्फ़ मृत्युंजय के दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी सन्नी कुमार उर्फ़ तोता ने मृतक के पिता को दी जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और हत्या के एक आरोपी कदमकुआं थाना क्षेत्र के डोमखाना झोपड़पट्टी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें - मीनापुर से सीएम ने शुरू किया चुनावी अभियान, विपक्ष पर भी बरसे, रमा निषाद के गले में...
सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि मृतक भी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था और उसने वर्ष 2019 में आरोपी के भाई दौलत को गोली मार दी थी जिसका इलाज के बाद जान बच गई थी। इसके बाद मृतक किसी अन्य मामले में किसी दूसरे राज्य के जेल में बंद था। वह विगत 6-7 महीने पहले ही छुट कर आया था और उसने दुर्गा पूजा के दौरान भी राहुल और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि इसी प्रतिशोध में उसने हर्ष की गोली मार कर हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है और अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - BJP दिनदहाड़े कर रही लोकतंत्र की..., प्रशांत किशोर ने जन सुराज के प्रत्याशी को डराने का लगाया आरोप और कहा....