बिग बॉस के घर में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. जिसके बाद फैंस आगे भी लगातार दोनों एक्टर-एक्ट्रेस को फॉलो कर रहे थे और साथ देखना चाह रहे थे. ये कपल टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक है. दोनों सोशल मीडिया साथ में खूब पोस्ट शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. अंकित और प्रियंका के अनफॉलो करने के बाद से फैंस का दिल टूट गया है.
दरअसल, उन्हें लग रहा है कि, अब वो अपनी फेवरेट जोड़ी को दोबारा साथ में नहीं देख पाएंगे. ब्रेकअप की खबरों पर प्रियंका और अंकित ने अब तक चुप्पी साधी हुई थी. अब इस पर अंकित ने पहली बार रिएक्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, इंडिया फोरम ने जब अंकित से उनके प्रियंका को अनफॉलो करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, मैं इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहता. अंकित का ये रिएक्शन आने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं, क्योंकि ना तो उन्होंने ब्रेकअप कंफर्म किया है और ना ही इससे इनकार किया है.
पिछले दिनों के वाकये पर नजर डालें तो, अंकित ने प्रियंका को अनफॉलो कर दिया है लेकिन उन्होंने अभी तक उनके साथ अपनी फोटोज नहीं हटाई हैं. दोनों की साथ में रोमांटिक फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर हैं. प्रियंका और अंकित ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था. दोनों हमेशा एक-दूसरे को बेस्टफ्रेंड बताते थे. लेकिन, उनकी नजदीकियों से कोई ये नहीं कह सकता था कि ये रिलेशनशिप में नहीं हैं. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका और अंकित पहले साथ में ही रहते थे. हालांकि, अब प्रियंका उस घर से चली गई हैं और अलग रह रही हैं.