Daesh NewsDarshAd

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वाराणसी में हवन, जीत को लेकर की प्रार्थना

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दमदार मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी क्रम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि, टीम इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. जबकि पाकिस्तान हारी तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी. भारत की जीत के लिए फैंस ने देश के कई हिस्सों में पूजा और प्रार्थना की है.
टीम इंडिया के फैंस बड़े मुकाबलों से पहले जीत के लिए पूजा करते हैं. अब भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फैंस ने हवन और पूजा की. इसका वीडियो भी सामने आया है. भारतीय टीम की फैन फॉलइंग हर उम्र के लोगों में है. बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी है. बता दें कि, एएनआई ने एक्स हैंडल पर फैंस का एक वीडियो भी शेयर किया है.

इधर, भारत का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टूर्नामेंट्स में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की नजर होगी. कोहली का बल्ला काफी समय से नहीं चला है. फैंस को कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image