Join Us On WhatsApp

CM, डिप्टी CM को दी थी सोशल मीडिया पर गाली, पुलिस ने दबोचा, कस्टडी में भी...

CM, डिप्टी CM को दी थी सोशल मीडिया पर गाली, पुलिस ने दबोचा, कस्टडी में भी...

He had abused the CM and Deputy CM on social media.
CM, डिप्टी CM को दी थी सोशल मीडिया पर गाली, पुलिस ने दबोचा, कस्टडी में भी...- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: बीते दिनों सोशल मीडिया पर लाइव आ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा डीजीपी विनय कुमार समेत पुलिस महकमे को गाली के साथ धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में जहानाबाद के कुख्यात जयशंकर नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जयशंकर की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

एसडीपीओ संजीव कुमार ने जहानाबाद के घोसी शहर के राजाबाजार इलाके से फेसबुक लिंक के आधार पर घोसी थाना क्षेत्र के अनतपुर गांव निवासी जयशंकर नारायण को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कुख्यात कई मामलों में वांछित था और उसने सोशल मीडिया के माध्यम से कई आमलोगों को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इस वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल था और अक्सर उसकी शिकायत पुलिस में कर रहे थे।

यह भी पढ़ें     -      NDA से अलग होगी नीतीश की JDU? संजय झा के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात पर हुई चर्चा...

पुलिस कुख्यात की तलाश लगातार कर रही थी इसी बीच जानकारी मिली कि वह जहानाबाद में है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद क्षेत्र के दर्जनों लोग थाना पर पहुंचे जहां पुलिस अभिरक्षा में भी वह लोगों को गाली देता रहा। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी, विधायक समेत कई लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें     -      मालामाल हो रहे बिहार के पशुपालक, इस तरह से 3 हजार करोड़ रूपये हर वर्ष जा रहा जेब में...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp