Join Us On WhatsApp

बेटी की शादी के बोझ से उबरा भी नहीं और..., शेखपुरा और पटना में दो बेटी चढ़ी दहेज़ की बलि...

राजधानी पटना और शेखपुरा में दो अलग युवती का शव घर से बरामद हुआ है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है वहीं एक मामले में आरोपी पति को भी हिरासत में लिया है. फ़िलहाल दोनों मामलों में...

He hadn't even recovered from the burden of his daughter's w
बेटी की शादी के बोझ से उबरा भी नहीं और..., शेखपुरा और पटना में दो बेटी चढ़ी दहेज़ की बलि...- फोटो : Darsh News

शेखपुरा/पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से शादी में दहेज़ नहीं लेने देने की अपील करते दिखाई देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में अब भी बेटियां इस वजह से मर रही हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है पटना और शेखपुरा से जहां ससुराल के लोगों पर दहेज़ की खातिर हत्या करने का आरोप लगा है। दोनो ही घटनाओं में मृतिका के परिजनों ने ससुराल के लोगों के विरुद्ध दहेज़ मांगने और नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल पुलिस दोनों ही मामलो में छानबीन शुरू कर दी है।

बुलेट और रूपये की थी मांग

शेखपुरा में एक युवती का शव उसके घर से बरामद हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि मृतिका के दांत टूटे हुए थे साथ ही चेहरा खून से सना था। इस मामले में मृतिका के मायके वालों ने दहेज़ में बुलेट और डेढ़ लाख रूपये मांगने का आरोप लगाया है। मृतिका के भाई ने कहा कि 8 फरवरी 2023 को कोमल की शादी गौरव कुमार से की थी। शादी के वक्त हमने हैसियत से बढ़ कर दान दहेज़ दिया लेकिन बावजूद इसके ससुराल के लोग बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। इस वजह से कोमल के पति ने उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

बच्चा होने के बाद ठीक हो जायेगा लेकिन...

मृतिका के भाई ने बताया कि इस बीच मेरी बहन का एक बच्चा भी हुआ जिसके बाद हमलोगों ने सोचा कि सब कुछ ठीक हो जायेगा लेकिन ससुराल के लोगों का लालच कम नहीं हुआ और वे लोग मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करते रहे। शुक्रवार को कोमल के ससुराल के लोगों ने फोन कर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी और जब हम पहुंचे तो देखा कि अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। हमारे पहुँचते ही घर के सभी सदस्य भाग निकले।मामले की सूचना हमने पुलिस को दी वहीं शव पर मारपीट के कई निशान भी मिले। उन्होंने मृतिका के पति गौरव कुमार, ससुर, सास, भैंसुर, और जेठानी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें    -     अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...

पुलिस जुटी जांच में...

मामले में सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद उसके दांत टूटे हुए हैं और मुंह तथा नाक से खून भी निकला है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था जिसके बाद मृतिका ने आत्महत्या कर ली।

7 धूर जमीन के लिए पत्नी की हत्या

वहीं दूसरी घटना में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है जहां शनिवार को एक घर से पिंकी नाम की एक युवती का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मृतिका पिंकी की शादी वर्ष 2022 में अधिवक्ता राहुल सिंह से हुई थी। मृतिका के पिता ने बताया कि शादी के वक्त हमने जमीन बेच कर दहेज़ में 12 लाख रूपये नकद और एक कार खरीद कर दी थी। शादी के बाद दामाद 7 धूर जमीन की मांग कर रहा था और इसी बात को लेकर वह मेरी बेटी को टार्चर करता था। उन्होंने बताया कि पटना में मेरी 7 धूर जमीन है जिसे दामाद अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था और नहीं करने पर धमकी भी देता था। 

दामाद ने फोन कर कहा 'कर ली आत्महत्या'

उन्होंने बताया कि मेरे बेटे के मोबाइल पर शुक्रवार की शाम दामाद ने खबर दी कि पिंकी ने आत्महत्या कर ली है। मैं अभी तक बेटी की दहेज़ के बोझ से उबर भी नहीं पाया हूँ और अब बेटी भी नहीं रही। मेरा दो वर्ष का एक नाती भी है जिसे उसके पिता ने अपने पास रखा है। इस मामले में भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी राहुल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें    -     15 दिनों तक गांधी मैदान में आमलोग नहीं कर सकेंगे प्रवेश, DM ने जारी किया निर्देश...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp