Join Us On WhatsApp

यादवों के विरुद्ध करते हैं टिप्पणी, बिहार आने पर मार देंगे गोली, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी तो...

यादवों के विरुद्ध करते हैं टिप्पणी, बिहार आने पर मार देंगे गोली, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी तो...

He makes comments against Yadavs
यादवों के विरुद्ध करते हैं टिप्पणी, बिहार आने पर मार देंगे गोली, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के शोर के बीच मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का मामला लगातार टूल पकड़ता जा रहा है। हत्या मामले में विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग को घेरने की कवायद में जुटा है तो दूसरी तरफ अब असामाजिक तत्व ने गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन को हत्या करने की धमकी दी है। धमकी देने के आरोपी ने सांसद रविकिशन के निजी सचिव शिवस द्विवेदी को फोन कर बिहार आने पर रविकिशन की हत्या करने की बात कही।

मामले में सांसद रवि किशन के निजी सचिव ने गोरखपुर पुलिस को जानकारी दी कि एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को बिहार के आरा जिला के जवनिया गाँव निवासी अजय कुमार यादव के रूप में अपनी पहचान बताई और उसने अभद्रता भरी बातें करने के बाद रवि किशन की गोली मार कर हत्या करने की बात कही। उसने कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते रहते हैं इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। निजी सचिव ने कहा कि मैंने जब किसी जाति विशेष पर सांसद के द्वारा टिप्पणी नहीं की गई है तब फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे तुम्हारी सारी गतिविधियों की जानकारी है। चार दिनों बाद जब बिहार आओगे तो रविकिशन की गोली मार कर हत्या कर दूंगा। 

यह भी पढ़ें   -   मौसम की मार रद्द कर रही नेताओं की रैली, अमित शाह-तेजस्वी यादव ने फोन से संबोधित किया जनसभा को...

सांसद रविकिशन के निजी सचिव ने दावा किया कि फोन करने वाले ने छपरा के राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव का समर्थन किया और उसने राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने वाले बयान का भी समर्थन किया। उसने भगवान राम को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मामले की जानकारी के बाद गोरखपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने इस संबंध में कहा कि सांसद को धमकी देने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और धमकी देने के आरोपी को फोन नंबर से ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बता दें कि भाजपा सांसद रवि किशन को भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है और वे लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने राजद की टिकट पर मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव के संबंध में कहा था कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को गर्त में पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें   -   चुनाव आयोग मर गया क्या? नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़के करने लगे सवाल...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp