Siwan:- जिस लड़की को भगाने के आरोप में लड़का करीब 1 साल से जेल में है, उसी लड़की से लड़के ने हाथ में हथकड़ी के साथ मंदिर में शादी रचाई है. शादी के लिए उसे जेल प्रशासन विशेष रूप से मंदिर लेकर आया था और शादी करने के बाद उसे फिर से जेल लेकर चला गया.
यह शादी कोर्ट के आदेश के बाद हुई है, अब लड़के को उम्मीद है कि जल्दी उन्हें जमानत मिल जाएगी और वह फिर पत्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर सकेगा.
यह पूरा मामला सिवान का है.यहां के गोरेयाकोठी प्रखंड के दूधरा निवासी हरेराम सिंह भीठी निवासी खुशी कुमारी से प्यार करता था. उनके प्रेम प्रसंग को घर वाले की अनुमति नहीं मिली तो फिर दोनों अपने-अपने घर से भाग गए और एक साथ रहने लगे. बीच लड़की के परिवार वालों ने लड़के पर अपहरण का केस दर्ज कर दिया. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया और लड़की को परिवार के हवाले करते हुए लड़के को जेल भेज दिया, लड़का हरे राम सिंह करीब 1 साल से जेल में बंद था.मामला न्यायालय में चल रहा था. इस बीच 3 मार्च सोमवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कमलेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रेम प्रसंग में लड़के के लिए जाने की बात आने के बाद कोर्ट ने प्रेमी और प्रेमिका के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दोनों की शादी कराने का आदेश जारी किया. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद सिवान मंडल प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों के साथ हरेराम सिंह को राधा-कृष्ण मंदिर लेकर पहुंचा. उसके आने से पहले मंदिर में शादी की तैयारी की गई थी.यहां अधिवक्ता और पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद थे. इन सभी की उपस्थिति में हरेराम सिंह और खुशी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. शादी के बाद हरे राम सिंह को फिर से सिवान कारागार ले जाया गया. अब हरे राम सिंह और खुशी दोनों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें जेल से बाहर निकलने का मौका मिलेगा और वह फिर से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकेंगे, अब देखना है कि कोर्ट के आदेश के बाद हुई इस शादी को दोनों के परिवार का किस रूप में समर्थन मिलता है.