Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर में हेड मास्टर पर लगा छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा..

Head master accused of indecent behaviour with a student in

Samastipur :- चौथी क्लास की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप प्रधानाध्यापक पर लगा इसके बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और पूरा बवाल होने लगा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से प्रधानाध्यापक को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला.

 यह मामला समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्कूल का है.आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद हेडमास्टर पवन पासवान ने चौथी कक्षा की एक छात्रा को अपने कार्यालय में रोककर अभद्र व्यवहार किया। जब इसकी भनक लोगों को लगी, तो उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया और हेडमास्टर के साथ मारपीट की। कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुँचना पड़ा।

पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि यदि पीड़ित छात्रा के परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलती है, तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में एक जाँच समिति गठित की जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

इस तरह की घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दुबारा होने से रोका जा सके।


 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp