Muzaffarpur :- शराबबंदी वाले बिहार में हेड मास्टर साहब शराब पीकर स्कूल में झंडा घर आने पहुंच गए और फिर गणतंत्र दिवस के दिन वे झंडा फहराने के बजाय हवालात पहुंच गए.
यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहाँ शराबी हेड मास्टर को झंडा तोलन के दौरान शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब पीकर गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा फहराने आए थे. स्थानीय लोगों ने जब नशे में लड़खरते देखा तो इसके बाद इसकी जानकारी हमें मिली तो हमने स्थानीय थाना रामपुर थाना को सूचना दी.इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जो करीब तीन-चार वर्षो से इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
इस संबंध में थानेदार ने कहा कि सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल से ही हेड मास्टर को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-अरविंद अकेला,मुजफ्फरपुर