Patna :-विश्व महिला दिवस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बड़ी घोषणा की है.उन्होंने कहा की बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार के जिला से लेकर अनुमंडल अस्पताल तक 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाईकल कैंसर का वैक्सीन निःशुल्क दिया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आज पटना मे देश के सबसे बड़े निःशुल्क कैंसर स्क्रिनिंग अभियान की शुरुवात कर रहे थे. बिहार मे इस अभियान को डॉ प्रभात रंजन डायगनऑस्टिक के डॉ प्रभात रंजन और डॉ रूपम रंजन द्वारा शुरू किया जा रहा है. इस अवसर पर एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ जी के रथ ने कहा कि यदि बेटियों को नौ से चौदह साल की उम्र में सर्वाईकल कैंसर का टीका लगता है तो फिर उन्हें कभी कैंसर नहीं होगा. उन्होने कहा की देश मे जाँच के आभाव मे ज्यादातर कैंसर मरीजों को इसका पता तीसरे या चौथे स्टेज मे होता है. लेकिन यदि पहले ही स्क्रिनिंग हो जाए तो इसका रोकथाम हो सकता है.इस कार्यक्रम के तहत देश के 45 हजार गाँवों मे निःशुल्क स्क्रिनिंग कैम्प लगाए जाने हैं.