Chapra - बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज सारण जिले को कई योजनाओं की सौगात दी वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने छपरा सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया तथा कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल समेत सारण जिले में लगभग 70 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से कई स्वास्थ्य केदो को अपग्रेड किया जा रहा है तथा छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी किए नई बिल्डिंग भी बनाई जाएगी और इसके लिए उन्होंने डेढ़ साल का समय भी तय किया है इसके अंदर यह बिल्डिंग बन जाएगी इसके बन जाने से छपरा सदर अस्पताल अत्याधुनिक अस्पताल बन जाएगा। और यहां पर एक ही परिसर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बदल रही है.सारण ने मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराई जा रही है। सीटी स्कैन डायलिसिस जैसी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है.इसके साथी ही 300 प्रकार की दवाइयां भी छपरा सदर अस्पताल में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विकास के लिए मुख्यमंत्री और हम लगातार प्रयासरत हैं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की लगातार नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है.छपरा को जल्द ही लगभग 629 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध हो जाएगा जिसका उद्घाटन जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव की आज से शुरू हो रही यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने बेरोजगार कर दिया है तो घूमेंगे ही।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट