Daesh NewsDarshAd

पटना सिटी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने जच्चा बच्चा किट का किया वितरण

News Image

Patna city:- पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी एवं बाल स्वास्थ्य जच्चा बच्चा किट का उद्घाटन  हुआ. इसका शुभारंभ  बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा किया गया.वही इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू समेत स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने महिलाओं को मंच पर बुलाकर जच्चा बच्चा किट हाथों में देकर उन्हें बधाई दी 

  इस कार्यक्रम के माध्यम से आज जच्चा बच्चा किट में धात्री महिला हेतु 11 प्रकार की औषधि, शिशु के लिए चार प्रकार की औषधि और 1400 रुपए भी दिया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तमाम सुविधाएं हम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं,साथ ही केंद्र से जुड़े हुए योजनाओं को भी हम बिहार की जनता तक पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं..

 विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पटना सिटी गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के आसपास पुराने रास्ते को बंद करने को लेकर बताया कि पुरानी वाली सरकार जो तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री थे और उपमुख्यमंत्री थे तो उनके द्वारा अस्पताल के आसपास के कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं जिसको लेकर आसपास के लोगों को बहुत परेशानियों के सामना करना पर रहा है वही स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने आग्रह किया और स्वास्थ्य मंत्री ने भी उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि हम जल्दी इसकी निवारण निकालेंगे.

 वहीं राजद और माले के कई नेता कार्यकर्ता पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को ज्ञापन दिया और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को कई बातें अवगत कराते हुए और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की लचर पचर व्यवस्था से जुड़े कई बातें उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के आगे रखी और स्थानीय पार्षद शोभा देवी ने भी नाराजगी जताते हुए बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं किया गया उसको लेकर वह नाराज भी नजर आई।                                     

पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image