Daesh NewsDarshAd

रिम्स की बदहाली पर फूटा स्वास्थ्य मंत्री का गुस्सा, जल्द सुधार करने के दिए निर्देश...

News Image

राँची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की हालत काफी बेहाल है। इसकी पुष्टि खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद की है। बता दें कि निरीक्षण के दौरान मंत्री इरफान ने अस्पताल में कई बंद पड़े कमरे और खराब मशीनें पाईं। ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए इन कमरों को खोलने और मशीनों का उपयोग करने का निर्देश दिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने देखा कि अस्पताल में कई जगह फर्श टूटे हुए हैं और मरीजों के लिए पर्याप्त बेड भी नहीं उपलब्ध हैं। इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने गहरी नाराजगी जतायी।

रिम्स में सुधार करने के लिए उठाए जाएंगे कई कदम

बता दें कि इस दौरान इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रिम्स में सुधार करने के लिए कई कदम उठाने का आदेश दिया गया है। इसके अंतर्गत पुराने उपकरणों को बदला जाएगा, इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी और जल्द ही सेंट्रल लैब शुरू किया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय सिंह ने जानकारी दी कि अभी रिम्स के इमरजेंसी में केवल 40 बेड हैं, जिन्हें बढ़ाकर 80 किया जाएगा। अजय ने बताया कि यह काम अगले 2 महीने में पूरा हो जाएगा।

वहीं, इस संबंध में रिम्स निदेशक ने माना है कि अस्पताल में बेड की कमी होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे मंत्री के निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही अस्पताल में सुधार लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image