Patna :-जेल में बंद मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी हो गई है, कोर्ट ने तत्काल फैसला रिजर्व रखा है और किसी भी वक्त उनकी जमानत पर फैसला आ सकता है. इस फैसले के बाद ही जेल में रहने या बाहर निकालने का मार्ग प्रशस्त होगा.
बताते चलें कि आज पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में उनकी नियमित जमानत को लेकर सुनवाई हुई.अनंत सिंह के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी ने उनके वकील को गोली चलाते हुए नहीं देखा है. वह इस इलाके के जनप्रतिनिधि रहे हैं इसलिए पंचायती करने के लिए गए थे और वहां सोनू और मोनू को समझने के लिए अपना आदमी भेजे थे तभी सोनू मोनू की तरफ से फायरिंग होने लगी, इसलिए उनके वकील पर किसी तरह का केस नहीं बनता है. कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और अब किसी भी समय फैसला सुनाया जा सकता है.
गौरतलब है कि मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को सोनू मोनू गैंग और अनंत सिंह के बीच गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कई केस दर्ज किए गए थे. अनंत सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
इसके बाद आनंद सिंह की तरफ से कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी, और अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी. आज कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और फैसले को सुरक्षित रखा है, अब देखना है कोर्ट अनंत सिंह को जमानत देती है या फिर उन्हें अभी और कुछ दिन जेल में रहना पड़ता है.