Patna :- 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से एग्जाम करने की मांग की याचिका पर आज पटना है कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, पऱ संबंधित न्यायाधीश के छुट्टी पर रहने की वजह से यह सुनवाई आज टल गई है और अब 4 फरवरी को अगली सुनवाई होगी.इससे पहले हुई सुनवाई में पटना हाईकोर्ट ने परीक्षा को तत्काल रद्द करने से मना कर दिया था, और बीपीएससी एवं सरकार से जवाब मांगा था. आज होने वाली सुनवाई पर अभ्यर्थियों के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं की नज़रें टिकी हुई थी, पर अब उन्हें 4 फरवरी तक इंतजार करना होगा.
इस सुनवाई से एक दिन पहले 30 जनवरी को पटना में हंगामा और विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें पुलिस के साथ कई बार धक्का मुक्की की गई. इसको लेकर पटना पुलिस ने फिर भी दर्ज किया है. इस संबंध में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को मुद्दा बनाकर लगभग 350 की संख्या में लोग नेहरू पथ पर इनकम टैक्स गोलंबर एवं लोहियापथ चक्र तथा बाद में वीरचंद पटेल पथ पर पहुंचकर प्रदर्शन कर यातायात बाधित किया गया. तथा लोक व्यवस्था भंग की गयी। पूरे क्षेत्र में जाम लग गया एवं राहगीरों को काफी परेशानी हुई । ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ इनके द्वारा धक्का–मुक्की भी की गई। इन लोगों ने एक पुलिस जवान को धक्का दे कर गिरा दिया। जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा संयम का परिचय देते हुए इनलोगों को सड़क से हटाया गया। इसमें दो कोचिंग संचालकों की सक्रिय भूमिका पायी गई है। सचिवालय थाना में 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित 30 लोगों को निरुद्ध किया गया है। इसमें 26 लोग पटना ज़िले से बाहर के हैं। इसमें कितने परीक्षार्थी एवं गैर–परीक्षार्थी हैं इसका सत्यापन कराया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि उक्त दो कोचिंग संचालकों एवं कुछ अन्य ने टेलीग्राम पर एक क्यूआर कोड जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मोबिलाइज किया है। यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है तथा 31 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित है। ऐसे में दबाव बनाने की मंशा से पूर्व संध्या पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। छात्रों को गुमराह कर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले उक्त तत्वों के विरुद्ध विधि–सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।