Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेज आंधी और बारिश से बेगूसराय समेत कई जिलों में भारी नुकसान..

Heavy damage due to strong storm and rain in many districts

Desk:- बेगूसराय समेत बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश बीती रात हुई है जिसमें काफी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इस आंधी की वजह से मंझौल -बखरी लाइन में 132 KV का टावर टूटकर गिर गया है, जिससे इस इलाके के करीब 200 गांव में बिजली की आपूर्ति ठप है. जिले के अन्य इलाकों में भी तार टूटने का गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है. कई और इलाके से भी क्षति की सूचना मिल रही है. नालंदा जिले में भी तेज बारिश और आंधी आई है इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरी है.

 मौसम विभाग ने आज भी आंधी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. राज्य के 24 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. बताते चलें कि पिछले चार दिनों में तेज आंधी बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp