Breaking :- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा लिए जा रहे सख्त कदम के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. यही वजह है कि वह तनाव बढ़ने वाला कदम उठा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा(LOC )पर रात भर लगातार फायरिंग की गई है वहीं भारतीय सेना की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है , जिस तरह से रात भर फायरिंग हुई है ऐसे में इसकी आशंका बनी हुई है कि इसमें काफी नुकसान हुआ हो.अभी पाकिस्तान और भारत के बीच नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त तनाव है.
बताते चल रहे हैं कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत सरकार ने कूटनीतिक दबाव बनाते हुए कई फैसले लिए हैं इसके साथ ही गुरुवार को मधुबनी की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी और उन्हें समर्थन देने वाले को ढूंढ कर कड़ी कार्रवाई करेंगे, वहीं पाकिस्तान सरकार की तरफ से भी कई फैसले लिए गए हैं और इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर दोनों की तरफ से काफी हलचल दिख रही है. भारतीय सुरक्षा बल सीमा के साथ ही जम्मू कश्मीर के अंदर भी कई जगहों पर आतंकी की खोज में सर्च ऑपरेशन चल रही है और इस दौरान कई मुठभेड़ भी हुई है.
आतंकी घटना
बदले हालात के बीच भारतीय सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं, वे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. वे घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं वे पहलगाम में अस्पताल में इलाज रत घायलों से मुलाकात करेंगे. कल हुए सर्वदलीय बैठक के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस ने आतंकियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई में पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही है.