Join Us On WhatsApp

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग..

Heavy firing on former Mokama MLA Anant Singh

Barh :- बड़ी खबर पटना जिले के  बाढ़ अनुमंडल के पचमहला थाना अंतर्गत हेमजा गांव  से है, जहां मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह पर हमला हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के पूर्व विधायक आनंद सिंह कुछ शिकायत को लेकर हमजा गांव पहुंचे थे,  जहां ताबड़तोड़ 60 से 70 राउंड फायरिंग की गई है। सूत्रों के अनुसार कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने अनंत सिंह पर फायरिंग की है हालांकि इस फायरिंग में अनंत सिंह बाल-बाल बचे हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार  सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर करके ताला लगा दिया था।  इसकी जानकारी मिलने पर अनंत सिंह आरोपी के घर जा पहुंचे. अनंत सिंह को लगा था कि उनके जाए जाने के बाद मामला सुलझ जाएगा, दोनों भाई सोनू-मोनू ताबड़तोड़ फार्मिंग करने लगे, और फिर पुलिस के आने से पहले दोनों भाई वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन के साथ ही आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बाढ़ कृष्ण देव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp