Patna :- बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदला हुआ है राजधानी पटना में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई है वहीं कई अन्य जिलों में भी आंधी बारिश और ओले गिरे हैं, जिसमें काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है.
तेज आंधी की वजह से बगहा में एक बड़ा पेड़ स्कॉर्पियो पर गिर गया जिसकी वजह से स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ. खराब मौसम की वजह से कोलकाता से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया वहीं नालंदा में मौसम खराब की वजह से एक विमान करीब 1 घंटे तक चक्कर 15 चक्कर लगाया.
बताते चलें की मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.