Daesh NewsDarshAd

अरविंद केजरिवल ने हेमंत सोरेन के साथ की प्रेसवार्ता, शपथ ग्रहण समारोह में आने की दी सहमति...

News Image

दिल्ली स्थित अरविंद केजरिवाल के आवास में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरिवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमे अरविंद केजरिवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस तरह से जेल में डाला गया, उसके बावजूद उन्होंने बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की। हम सभी के लिए हेमंत प्रेरणादायी हैं। आगे कहा, हेमंत और कल्पना सोरेन आज मेरे आवास में आए उनका मैं तहे दिल से धन्यावद देता हूं।

28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह हैं और उसमें हम सब आयेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आने वाले 5 साल उनके लिए बहुत ही शुभ हों। जैसे उन्होंने आब तक झारखंड के लिए विकास के काम किए हैं, वैसे ही आने वाले 5 सालों में भी वे विकास की यात्रा करते रहें।इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जैसा की आप देख रहे हैं कि हमलोग अभी अरविंद केजरिवाल के आवास पर आए हुए हैं। आप सबको भी मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि परिणाम की खबरें लगभग सब जगह पहुंच चुकी हैं। झारखंड में चुनाव के बाद नई सरकार का गठन होना है। नई सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है,जिसकी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू होगी। इसी संबंध में मैं दिल्ली के इस दौरे पर हूं। इंडिया गठबंधन के साथियों को हमने आमंत्रण दिया है, और साथ में हमने अपने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी इस कार्यक्रम में शरीक होने का आग्रह किया है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image