Daesh NewsDarshAd

हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 10 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, नए साल से पहले राज्य कर्मियों को दी खुशखबरी..

News Image

Ranchi - नए साल के पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है, इसलिए इसके लिए आज कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है जिसमें सबसे ज्यादा अहम सरकारी कर्मियों को लेकर है.

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी,कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत अन्य मंत्री और विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड कैबिनेट ने राज्य कर्मियों का मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब महंगाई भत्ता 50 बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. सरकारी कर्मियों के अलावा पेंशन धारियों के महंगाई भत्ते में भी वृद्धि हुई है.

 महंगाई भत्ता बनाने के साथ ही हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने पीएम उच्च शिक्षा अभियान के तहत मेरु यानी कि मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए 99.56 रुपये फंड को मंजूर किया गया है. वहीं डॉ. तुलसी महतो को प्रोन्नति देने के फैसले पर भी मुहर लग गयी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image