Daesh NewsDarshAd

हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जानें किन्हें क्या मिला..

News Image

Ranchi - झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. गृह विभाग इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास रखी है वहीं वित्त विभाग इस बार भी सहयोगी कांग्रेस पार्टी को दी गई है.

 मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास गिरि एवं कर के साथ ही पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग एवं कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग,मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग खुद अपने पास रखी है.

वहीं राधा कृष्ण किशोर को वित्त वाणिज्य कर योजना एवं विकास विभाग के साथ ही संसदीय कार्य विभाग के जिम्मेदारी दी गई है. दीपक बिरुआ को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के साथ परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. चमरा लिंडा को एससी एसटी एवं ओबीसी कल्याण विभाग, संजय प्रसाद यादव को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के साथ ही उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है. रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, निबंधन विभाग, इरफान अंसारी को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं पर्यावरण कल्याण विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. हफीजुल हसन को जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक विभाग जबकि दीपिका पांडे को ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग दिया गया है. योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेवारी मिली है. सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. शिल्पी नेहा तिर्की को क़ृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image