Ranchi - हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से 26 नवंबर को शपथ लेंगे. आज इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या आवास पर आयोजित इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले के विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. अब राज भवन जा रहे हैं और वहां अपना इस्तीफा सौंप कर राजपाल से सरकार बनाने का दावा करेंगे. 26 नवंबर को फिर से हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है. इससे पहले हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम का फाइनल कर लिया जाएगा और उसे राज भवन को सौंप दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
बताते चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को बंपर जीत मिली है कुल 81 में से 56 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन का कब्जा हुआ है. इस बार आरजेडी भी 4 सीट जीती है जबकि पिछली बार वह महज एक सीट जीत पाई थी