Ranchi - हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में आज चौथी दफा शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. समझ में शामिल होने आए सभी बड़े नेताओं ने हेमंत सोरेन को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही झारखंड की जनता को इतनी अच्छी बहुमत देने के लिए आभार जताया.
शपथ ग्रहण समारोह वाले मंच पर हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी मां को भी जगह दी गई थी. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले शिबू सोरेन का अभिवादन किया.शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन दिल्ली की यात्रा पर गए थे और वहां उन्होंने अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सभी नेताओं को आमंत्रण दिया था.
इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी,कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिव कुमार, भाकपा माले के सुप्रीमो दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
बताते चलें कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव एक साथ हुआ था जिसमें महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिला है जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की है. हेमंत सोरेन के गठबंधन को कल 81 में से 56 सीटें मिली है और सबसे ज्यादा झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली है वहीं आरजेडी भी चार सीटें इस बार जीतने में सफल रही है. कांग्रेस की तरफ से अभी तक मंत्रियों के नाम को फाइनल नहीं किया गया है यही वजह है कि आज शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही शपथ ली है बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा.