Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को बंपर जीत मिली है कुली 81 में से 56 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन का कब्जा हुआ है. इस बंपर जीत से झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही कांग्रेस और राजद के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन फिर से 26 नवंबर को शपथ ले सकते है 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है इसलिए यह दिन शपथ ग्रहण के लिए सूट भी करता है..शपथ ग्रहण को लेकर मोराबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किए जाने की सूचना है.
इससे पहले आज झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी,भाकपा माले के विधायकों एवं नेताओं की बैठक आज हो रही है. बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद हेमंत सोरेन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाएंगे. वहां अपना इस्तीफा सौंपते हुए फिर से सरकार बनाने का दावा करेंगे. स्पष्ट बहुमत होने की वजह से राज्यपाल उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे.
बताते चलें कि इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को 2019 के चुनाव से भी ज्यादा सीटे मिली है. इस गठबंधन को 81 सीटों में से 56 सीटें मिली है. इसमें इसमें जेएमएम के 34, कांग्रेस के 16, आरजेडी के 4 और भाकपा-माले को 2 सीटें मिली है. झारखंड में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री पद का कोटा है ऐसे में इस बार पांच विधायकों पर एक मंत्री बनाने का फार्मूला बनाया जा रहा है. इस हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण जेएमएम के खाते में मुख्यमंत्री पद के अलावा 6 मंत्री पद जा सकते हैं। वहीं कांग्रेस को नई सरकार 3 या 4 मंत्री पद मिल सकता है। जबकि गठबंधन में शामिल आरजेडी और भाकपा-माले को भी एक-एक मंत्री पद दिया जा सकता है। भाकपा माले ने अभी सरकार में शामिल होने या नहीं होने पर फैसला नहीं किया है.