Daesh NewsDarshAd

चौथी बार झारखण्ड मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, तारीख हो गई पक्की..

News Image

Ranchi - हेमंत सोरेन झारखंड के चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ की तारीख अब पक्की हो गई है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे.

 आज हेमंत सोरेन की आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही इंडिया गठबंधन के विधायकों और नेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिला. हेमंत सोरेन ने वर्तमान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर सभी विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा मंजूर करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे. इससे पहले 26 नवंबर को भी शपथ लेने की चर्चा मीडिया जगत में हो रही थी.

 अपना इस्तीफा सौंपने और नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने महागठबंधन की तरफ से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया है. राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार का इस्तीफा दे दिया है. हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने नई सरकार बनाने का न्योता दिया. 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.

इस शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. हेमंत सोरेन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव समेत I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य नेताओं को  न्योता दिया जा रहा  है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image