Ranchi - झारखंड विधानसभा के चुनाव के परिणाम में हेमंत सोरेन की सरकार फिर से बनती हुई दिखाई पड़ रही है. वोटों की गिनती के रुझानों में सत्ताधारी झामुमो को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलती हुई दिख रही है. कुल 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 42 का है जबकि अभी इंडिया गठबंधन कारी 52 सीटों पर आगे बढ़त बनाये हुई है, वहीं विपक्षी एनडीए गठबंधन महज 28 सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक के रुझानों से ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दा ज्यादा चुनाव में नहीं चल पाया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भाजपा में शामिल करने का भी ज्यादा फायदा पार्टी को मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.