Daesh NewsDarshAd

इधर मां दर्द से कराहती रही,उधर दवाई के लिए बाजार गए बेटे की हो गई हत्या..

News Image

Chapra- मां के लिए दवाई लेने निकले एक युवक का शव उसके घर वापस आया है जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.. युवक की हत्या हो गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी  है.

 यह घटना सारण जिले के एकमा की है. पुलिस ने एकमा स्टेशन के रेल ट्रैक के समीप से शव को बरामद किया हैमृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी मां की दवा लेने के लिए सोमवार की देर शाम ताजपुर बाजार पर गया था जब ताजपुर में दवा नहीं मिली तो वह एकमा दवा लेने चला गया। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि रंजीत की एकमा में हत्या कर दी है। बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान हुई और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। 

इस संबंध में मृतका के पिता रत्नेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक रंजीत  सोमवार  की देर शाम में ताजपुर बाजार गया  था। इसी बीच रात में मेरे बड़े पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर प्लेटफार्म से सटे पहला ट्रैक पर रख दिया गया है जिसे पटरी से हटाकर प्लेटफार्म पर रख दिया गया है। सूचना के बाद आनन फानन में परिजन एकमा पहुंचे तो देखा कि उसका शव खून से लथपथ प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर पर रखा हुआ है तथा उसके शरीर के बाएं सीने जख्म के निशान तथा दाहिने पंजरा के पास से गहरा खून बहता पाया गया। मृतक रंजीत की शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी गोली अथवा धारदार हथियार से हत्या कर दी है और साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया है।

 वही पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।बताया जाता है कि मृतक रंजीत हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 25 नवंबर को अपने चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर गांव आया था। वही सम्बन्ध में छपरा जीआरपी के इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल बॉडी भेजी गई है और पोस्टमार्टम की बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image