Daesh NewsDarshAd

यहां देख पायेंगे भारत-बांग्लादेश के बीच लाइव मैच, होगा खिताबी मुकाबला

News Image

भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला होने वाला है, जिसको लेकर क्रिकेट फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है. दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. बता दें कि, यह मुकाबला रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सुपर फोर में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को हराया था. 

इधर, फैंस यह मुकाबला फ्री में लाइव देख सकेंगे. इसके साथ-साथ स्कोर अपडेट भी मिलेगा. टीम इंडिया को आयुषी शुक्ला से उम्मीद होगी. भारत और बांग्लादेश ने शुक्रवार को अपने आखिरी सुपर फोर मुकाबले खेले. टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को 9 विकेट से हराया. लेकिन उसके लिए फाइनल का रास्ता आसान नहीं होगा. टीम इंडिया ने एक मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा था.

बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वीमेंस एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को आयोजित होगा. यह मैच भारत के समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. फैंस इस मैच को फ्री देख सकेंगे. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. यहां लाइव मैच का प्रसारण होगा. सुपर फोर मुकाबले भी फ्री लाइव प्रसारित हुए थे. मालूम हो कि, टीम इंडिया सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image