पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की क्या स्थिती है, इससे हर कोई वाकिफ है. साथ ही बिहारियों के जुगाड़ की तो चर्चा हर जगह होती है. ऐसे में एक और जुगाड़ लगाया गया है, जिसे जानकर आप अपना सर पकड़ लीजिएगा. दरअसल, एक बार पिर से पटना का मोइनुल हक स्टेडियम चर्चे में छा गया है. बता दें कि, स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला कर्नाटक और बिहार के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के दैरान बारिश हुई तो राजधानी में बने मैदान की पिच सुखाने के लिए बिहार बोर्ड के पास कोई व्यवस्था ही नहीं थी.
ऐसी स्थिती में स्टेडियम के स्टाफ ने देसी जुगाड़ लगाकर पिच पर गोबर के उपले जलाकर पिच को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि, जब इसकी तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है. दुनिया की क्रिकेट चलाने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, करोड़ों में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को सैलरी देने वाले बोर्ड के इतना भी पैसा नहीं है कि स्टेट स्टेडियम के रखरखाव के लिए पैसा खर्च करे, यह सवाल उठाया जा रहा है.
तस्वीर में दावा किया गया है कि, पटना के मशहूद मोइनुल हक स्टेडियम में गोबर के उपले जलाकर पिच सुखाई गई. तस्वीर में यह देखा भी जा सकता है कि, पिच के पास कुछ स्टाफ खड़ा है और अपने देसी जुगाड़ का कमाल देख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 27 अक्टूबर यानी कल की है. यह भी दावा किया जा रहा है कि पिच गीली होने की वजह से मैच लंच तक नहीं शुरू हो सका. इसके बाद मजबूरी में दिन के खेल को रद्द करने का फैसला करना पड़ा. इससे पहले इस स्टेडियम की जर्जर दीवारें, बिल्डिंग और दर्शक दीर्घा की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद बिहार क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया था कि इस काम किया जाएगा. हालांकि, ड्रेनेज सिस्टम तो छोड़िए बोर्ड के पास एक हिटर नहीं कि वह पिच सुखा सके.