नालंदा: बिहार एसटीएफ और नालंदा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नालंदा जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो और उसके चार सहयोगी अपराधकर्मियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई रहूई थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान हुई। गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश कुमार उर्फ कारू, सोनू कुमार, पंकज कुमार और राजेश कुमार उर्फ कारु शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: पिता की हत्या में बेटा शामिल! पुलिस ने दो साल की साजिश को किया उजागर
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए रहूई थाना क्षेत्र में एकत्रित हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजीव कुमार और नीतीश कुमार 2012 में नुआंव पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार उर्फ मुन्ना की हत्या में भी शामिल थे। राजीव कुमार के विरुद्ध नालंदा और नवादा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कोहरे ने बढ़ाया खतरा! रामनगर में स्कूल बस हादसे से बच्चे हुए घायल