Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में तेज रफ्तार का कहर,बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

News Image

Bettiah - तेज रफ्तार की वजह से दो युवकों की फिर से जान चली गई घटना पश्चिम चंपारण जिले में हुई है जहां तेज रफ्तार से जा रही बाइक सवार कि दूसरे वहां से टक्कर हो गई जिसकी वजह से बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार जिले के लौरिया बेतिया मुख्य पथ एनएच 727 स्थित बनकटवा स्कूल के समीप रंजन ट्रेडर्स के सामने लौरिया से बेतिया जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी जिससे बाइक सवार दोनो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हों गयी.मृत युवकों की पहचान लौरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित नवका टोला निवासी विनोद राम के लगभग 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तथा दूसरे युवक की पहचान बगहा एक निवासी विनोद राउत के लगभग 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है।साहिल कुमार लौरिया में अपने मामा अनिल राउत के घर बचपन से ही रहता था। 

रविवार को देर शाम में अपाची बाइक से विकास के साथ बेतिया किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही बनकटवा स्कूल के पास रंजन ट्रेडर्स के पास पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image