Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सारण में दूल्हे के रथ पर गिरा हाईटेंशन बिजली तार, दो की मौत..

High tension electric wire fell on the groom's chariot in Sa

Chapra:- दूल्हे के रथ के ऊपर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़ा इसके बाद बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में रथ के ड्राइवर और खलासी की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

 यह दर्दनाक हादसा सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में हुई है, जहां पर 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गईं है।मिली जानकारी के अनुसार रथ हाई टेंशन विद्युत तार के चपेट में आ गया. तार ढीला था और टूटकर रथ के ऊपर गिर गया जिससे दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई वहीं रथ भी आंशिक रूप से जल गया है ।
मृतक दोनों युवक सारण जिले के भेलडी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार है उसका चचेरा भाई आलोक कुमार  हैं दोनों शादी विवाह वाले रथ पर ड्राइवर खलासी का काम करते थे।। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक  बारात लगने के बाद रथ लेकर सिरसिया गांव आए हुए थे  देर रात्रि बारात दरवाजे लगाने के  अपने घर पीरारी आए थे। घर के बाहर  सड़क पर रथ के रुकते ही उसके ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार टूटकर रथ के ऊपर गिर गया और दोनों को भागने का मौका नहीं मिला वही रथ में भी आग पकड़ लिया और करंट लगने से दोनों की घटना स्थल पर भी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु दोनों शवों को छपरा भेज दिया है और इस घटना की जांच की जा रही है।
छपरा से पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp