Daesh NewsDarshAd

पटना में होटल से लेकर सड़क तक पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा..

News Image

Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां पति-पत्नी और प्रेमिका के ट्रेंगल में बड़ा बवाल हुआ है. यहां के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के एक होटल में पत्नी ने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद होटल के कमरे से लड़ाई झगड़ा शुरू हुआ.

 होटल से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर आ गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और दोनों को थाने लाई। फिलहाल थाने में घटना के संदर्भ में पूछताछ चल रही है। पति का नाम राजन कुमार है, जो मुंगेर का रहने वाला है। 

मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के पास पति दूसरी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भी है। जिसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है। लड़की के भाई पंकज कुमार ने बताया कि 6 वर्ष पहले बहन ने घर से भागकर शादी की थी। 2 साल बाद प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद अपनी छोटी बच्ची के साथ पटना लौट आई। इससे पहले भी 3 लड़कियों के साथ इसके अवैध संबंध की जानकारी सामने आई थी। वर्ष 2020 में जल जीवन हरियाली की फर्जी वेबसाइट बनाकर के अवैध उगाही कर रहा था। जिसके चलते पीरबहोर थाने से जेल गया था। 

पत्नी ने बताया कि एक छोटी से बच्ची भी है। आज सुबह इसके दोस्त को कॉल करके मैंने पूछा कि राजन कहां है, तो उसने बताया कि कोलकाता है। पीछे से उस लड़की की आवाज आ रही थी। इसी के दोस्त ने बताया था कि बोरिंग रोड के इलाके में अक्सर आता है। जब मैं होटल वाले से रिक्वेस्ट की तो उसने उस कमरे तक मुझे ले गया, जिसमें वह ठहरा था। जैसे दरवाजा खुला लड़की वहां से दूसरे रास्ते से भाग गई और राजन मेरे साथ मारपीट करने लगा। 

बहरहाल कृष्णापुरी थाने पर पति पत्नी को साथ बैठाकर महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी स्मारिका कुमारी काउंसलिंग कर रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image