Join Us On WhatsApp

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण को ले पेश की अनूठी मिसाल: हिमराज राम

Himraj on mahila sashaktikaran

 जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि साल 2005 में बिहार की सत्ता संभालते ही उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अनेकों फैसले लिए और उन्हें राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का काम किया।  पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस बलों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की जिसका परिणाम है कि आज बिहार में पुलिस बलों में महिलाओं की तादाद 30 हजार के करीब है जो कि देशभर में सबसे ज्यादा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज ‘जीविका’ समूह की मदद से राज्य की महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन रही हैं।उन्होंने कहा कि साल 2007 में शुरु हुए जीविका कार्यक्रम की मदद से बिहार में 10 लाख 51 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है जिससे 1 करोड़ 31 लाख के करीब जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं और और आत्मसम्मान का जीवन व्यतीत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में बेटियों को मिला आत्मसम्मान और आत्मनिर्भर बनने का नतीजा ही है कि आज कक्षा 9 से लेकर 12 तक की बेटियों को आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही जहां बेटियां नए नए गुर सीख रही हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में ‘सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत महिला अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए और पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे बड़ी तादाद में महिलाओं को लाभ मिल रहा है। महिलाओं के बीच उद्यमिता/स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021 में ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ लागू किया गया है। जिसकी मदद से महिलाएं आसान शर्तों से बैंकों के ऋण की मदद से स्वरोजगार कर रही हैं और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गेम चेंजर योजना मुख्यमंत्री ‘बालिका साइकिल योजना’ तथा ‘मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना’ से स्कूलों में लड़कियों के नामांकन में भारी इजाफा हुआ। नीतीश कुमार की सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नामांकन में 33 प्रतिशत सीट लड़कियों के लिए आरक्षित करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया और ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp