Daesh NewsDarshAd

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो, रेत पर बैठ गा रहीं गाना

News Image

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे में शामिल हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं. लगातार वे सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख रही हैं और अपने फैंस के लिए पोस्ट भी शेयर कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को प्रेरित करती रहती हैं और उन्हें बताती हैं कि उनकी हालत में कितनी सुधार हुई है. इसी क्रम में हाल ही में, हिना ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके अपने फैंस को खुशी से भर दिया, जिसमें वह एक गाना गा रही हैं और रेत में बैठीं हिना को देख हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है.

बता दें कि, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जो शायद उनकी अबू धाबी का लग रहा है. हिना खान रेगिस्तान में बैठे हुए, सूरज ढलते ही उसकी सुनहरी चमक को देख रही हैं. काली ऊनी टोपी और खूबसूरती से लपेटा हुआ शॉल पहने हुए हिना को प्रकृति में समाए देखा जा सकता है. हालांकि, जो चीज वाकई जादुई है वह है उनकी सुरीली आवाज. हिना ने फिल्म बालिका बधू (1976) का गाना 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाया. 

साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'और तुम. जादुई रोशनी में कुछ जादू. Juuusssstttt..P.S- कृपया मेरे गाने की लाइनों के लिए क्षमा करें.' बता दें कि, जैसे ही हिना खान ने वीडियो पोस्ट किया, फैन्स ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसाया. यूजर्स में से एक ने लिखा- यह आपके चेहरे पर दिख रहा है कि आप ठीक हो रही हैं, अल्हम्दुलिल्लाह. एक ने लिखा कि, प्यारा गाना और प्यारी आप.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image