Motihari : रक्सौल में इंडो नेपाल बॉर्डर ( Indo Nepal Border at Raxaul ) से खबर है जहां 47वीं वाहिनी SSB की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ( Anti Human Trafficking Team), प्रयास संस्था और स्वच्छ रक्सौल की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एक मानव तस्कर धीरेन्द्र आलम के चंगुल से 14 वर्षीय अनुष्का नामक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। धीरेन्द्र आलम गोपालगंज, बिहार का रहने वाला है और उसने सोशल मीडिया ( Social Media ) के जरिए अनुष्का को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वह अनुष्का ( Anushka ) को नेपाल के काठमांडू ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच टीम ने जब इंटेरोगेशन किया, तो पता चला कि धीरेन्द्र आलम ने सोशल मीडिया पर अनुष्का से दोस्ती की और उसे शादी का प्रलोभन दिया था।
अनुष्का सिवान जिले की रहने वाली है और धीरेन्द्र के प्रलोभन में आकर उसके साथ जाने को तैयार हो गई थी। लेकिन, समय रहते SSB की AHTU टीम और NGO की मदद से अनुष्का को बचा लिया गया। वहीं धीरेन्द्र आलम को हरैया थाना रक्सौल को सौंप दिया गया और उसके खिलाफ थाना काण्ड संख्या 93/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट