Join Us On WhatsApp

बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ पटना में आक्रोश मार्च

Hindu sangathan on hinsa

पिछले कई महीनो से बांग्लादेश में फैली हिंसा के खिलाफ गुरुवार को राजधानी पटना में सनातन धर्म से जुड़े लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद सहित भाजपा के कई क्षेत्रीय नेता भी शामिल रहे। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं भी शामिल रही। मार्च में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार, मंदिरों को तोड़े जाने एवं एवं पंडितों को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया है और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की है।हिंदू संगठन के लोगों ने कहा है कि हमारा देश सर्वधर्मों के मानने वाले हैं जहां हिंदू,मुस्लिम,सिख, इसाई सभी को एक समान देखा जाता है लेकिन, जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है यह काफी शर्मसार करने वाली घटना है। देश के तमाम सनातनियों को एकजुट होकर आवाज को बुलंद करने का आह्वान करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की है साथ ही कहा है कि जब तक बांग्लादेश में हिंसा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp