गया: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे अत्याचार, हिंसा और मंदिरों को नुकसान पहुँचाने की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने सोमवार को कड़ी निंदा की। भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं को निशाना बनाना, उनके मंदिरों को क्षति पहुँचाना और उन्हें पलायन के लिए मजबूर करना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने इसे “अत्यंत चिंताजनक और शर्मनाक” बताया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हिंदू समाज सदैव शांति, सहिष्णुता और भाईचारे में विश्वास करता आया है। “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के बावजूद इस प्रकार के अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भाजपा नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएँ। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: कुछ घंटे में ही प्रशासन ने सुनी Bpsc अभ्यर्थियों की आवाज़! कल के फैसले का इंतजार
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में भारत का ऐतिहासिक योगदान रहा है और भारत ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए बांग्लादेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने देश में हिंदू समुदाय के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें संतोष ठाकुर, राणा रणजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, डॉ. अशोक कुमार, सुनील मिश्रा, श्याम किशोर मिश्रा, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, नवलेश सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता और विजय प्रसाद उर्फ काला नाग शामिल थे। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो यह मुद्दा और व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुछ ही मिनटों में राख हो गई जायलो, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब खत्म