Desk:- उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक आज प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित की गई, इसमें प्रयागराज समेत बनारस और आगरा जैसे ऐतिहासिक शहर के लिए बड़ी सौगात दी गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी भी लगाई.
कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मीडिया कर्मियों के समक्ष इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर के विकास का ऐसे ही प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमेंट रीजन बनाएंगे. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो महत्वपूर्ण होगा. गंगा एक्सप्रेस वे का एक्सटेंशन हम लोग देंगे. गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मिर्जापुर भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा. यह इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बड़ा काम है.