हॉकी इंडिया लीग की एक बार फिर से वापसी हो रही है और इसी के साथ रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. 7 साल बाद एक बार फिर से हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की शुरुआत होगी. जानकारी के मुताबिक, 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पहला मुकाबला शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका विजाग के बीच खेला जाएगा. आठ टीमों की एचआईएल के मुकाबले बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल एक फरवरी को होगा. पहले चरण में 18 जनवरी तक टीमें एक-दूसरे के साथ आमने-सामने होंगी.
एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, दूसरा चरण 19 जनवरी से खेला जाएगा. उसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, शारची रारह बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांता कलिंगा लैंसर्स जबकि पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडू ड्रैगन्स और यूपी रुद्रास की टीमें होंगी. इसमें सभी टीमें पूल में एक बार आपस में खेलेंगी. शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. तो वहीं, दिल्ली एस जी पाइपर्स अपने अभियान की शुरुआत सकारात्मक ढंग से करना चाहेगी.
जिसके संयुक्त कप्तान ओलंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जैक वेटन होंगे. दिल्ली की टीम मजबूत नजर आती है. टीम ने भुवनेश्वर में शिविर में अच्छी तैयारियां की हैं. जानकारी के अनुसार, इस बार चार टीमों वाली महिला हॉकी लीग की भी शुरुआत होगी. महिला लीग 12 जनवरी से रांची में होगी. ये मुकाबले मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेले जाएंगे. तो वहीं पूल चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 26 जनवरी को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी.